Underworld Don Dawood Ibrahim Poisoned in Pakistan?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के बाद पाकिस्तान के कराची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.




In Hindi

नमस्कार दोस्तों, भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम नाम नहीं सुना होगा क्योंकि जीस तरह का आतंक इसने भारत में मचाया था और 1993 में जो भी कुछ हुआ था वो देश कभी भूल नहीं सकता और इसी की वजह से ये भारत का वन ऑफ द मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट है,आपने देखा होगा पिछले कुछ समय पहले कनाडा के अंदर कई खबरें आ रही थी की यहाँ पर जो खालिस्तानी टेररिस्ट है वो मारे गए हैं, लेकिनपिछले कुछ समय से अगर आप देखोगे स्पेसिअली एक दो महीने में तो पाकिस्तान से कई खबरें आई हैं कि भारत के खिलाफ़ जो काम करते हैं, भारत के ऊपर जो टेरर अटैक करते हैं, उनसे रिलेटेड कई लोगों की मृत्यु की गई है। लेकिन सबसे बड़ी खबर इन फैक्ट मैं कल देर रात को देख रहा था। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसके बारे में कहा जा रहा था की दाऊद इब्राहिम हो सकता है कि मारा गया है। वो हॉस्पिटल के अंदर भर्ती है, उसको किसी ने पॉइज़न दे दिया है या आप देख सकते हो जब मैं आज सुबह उठा तो यहाँ पर मीडिया में भी कई बार इस तरह की खबरें आ रही थी।


Dawood Ibrahim hospitalized in Karachi under tight security. तो इस आर्टिकल के अंदर इसी के बारे में हम डिटेल से जानेंगेकरेंगे की एग्ज़ैक्ट्ली हो क्या रहा है, क्या खबर आई है? क्यों इतनी बातचीत चल रही है, इसको लेकर काफी कुछ जानने को है। चलिए आगे बढ़ते हैं शुरुआत करते हैं कई सोर्सेस के माध्यम से सोशल मीडिया से लेकर कई जगह ये खबरें चल रही है। बार बार बताया जा रहा है की पाकिस्तान के कराची में क्योंकि ये तो हम सबको पता है की दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है, लंबे समय से रह रहा है जो कि पाकिस्तान यहाँ पर डिनाय  करता है,उसको छुपाता है, तो दाऊद इब्राहिम इस समय हॉस्पिटलाइस्ड है। हॉस्पिटल के अंदर और पिछले 2 दिन से ऐसा नहीं है की कल कल रात को ही वो भर्ती हुआ है, लेकिन बार बार यही लगाया जा रहा है की उसको किसी ने पॉइज़न दिया। अब कैसे दिया है, क्या हुआ है? क्या ये बात सच है? नहीं है, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। दीज़ आर जस्ट अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट। लेकिन इसकी चर्चा बहुत हो रही है।


अगर आप देखोगे इसीलिए मैं इसके बारे में बता रहा हूँ। इसके साथ साथ यहाँ पर जो रिपोर्ट में सामने आया है जो बाते बतायी जा रही है कि उसको बहुत टाइट सिक्योरिटी के अंदर रखा गया क्योंकि आपको समझना है कि पाकिस्तान इस चीज़ को अभी तक माना नहीं है की दाऊद इब्राहिम उसके देश में रहता है तो पाकिस्तान कहीं ना कहीं इस चीज़ को एक्सेप्ट शायद नहीं करेगा और हो सकता है कि हम इसके बारे में ना पता चले। अगर उसकी मृत्यु हो जाए तो कहीं ना कहीं उसको दफनाना हो या फिर जो भी कुछ होगा वो बहुत सीक्रेट तरीके से किया जाएगा तो शायद दुनिया को इसके बारे में पता चलेगा। कुछ भी इसके बारे में जानकारी नहीं क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से इस चीज़ को डिनाय करता है करता है।


और बताइए जा रहा है की जिंस हॉस्पिटल में रखा गया है, उसको उसका जो पूरा फ्लोर है उसको खाली कर दिया गया है और सिर्फ उसके जो क्लोज़ फैमिली मेंबर्स है और जो डॉक्टर्स है हॉस्पिटल के वही उसको ऐक्सेस कर सकते हैं। अब इसके साथ साथ भारत में भी इसको लेकर उत्सुकता है और इसीलिए मुंबई पुलिस अगर आप देखोगे तो कई सारे इस तरह से रिलेटेड जो इन्फॉर्मेशन है उसके बारे में वो जुटाने की कोशिश कर रही है। फ्रॉम देर रिलेटिव जो अलीशा पार कर है और जो साजिद वागले है उनके माध्यम से कही ना कही इन्फॉर्मेशन जुटाने की कोशिश की जा रही है। खैर क्वेश्चन अब यहाँ पर ये है की दाऊद इब्राहिम है कौन?

और इसके बारे में हम क्यों डिस्कस कर रहे हैं। देखिए 1993 जब भी दाऊद इब्राहिम का नाम आता है ना और स्पेसिअली जो एक मूवी आई थी ब्लैक फ्राइडे करके अगर आपने नहीं देखा हो तो देखेगा तो 1993 का जो मुंबई ब्लास्ट हुआ था उसका ये मास्टरमाइंड था। जिसतरह से उसने ब्लास्ट करवाए थे, मुंबई के अलग अलग जगहों पर मतलब बहुत ही दर्दनाक हादसा था वो और इसकी वजह से आप सोचिये 250 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई थी। ये मैं आपको ऑफिसियल आंकड़ा बता रहा हूँ और और इसी की वजह से क्या था की यहाँ पर कई हजारों लोग जो है जो जो आपका घरों से निकले थे, मुंबई में अलग अलग जगहों पर थे।

वो यहाँ पर इंजर्ड हुए थे तो इसी की वजह से क्या है कि वहीं से लेकर तब से जो है जो इंडियन अथॉरिटीज़ ऐंड जो हमारी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ज़ है वो उसको पकड़ने की कोशिश कर रही है? खैर, यहाँ पर मैं आपको बता दूँ जो कयास ये लगाए गए हैं हमेशा से की वो पाकिस्तान के कराची में ये सीक्रेटिव तरीके से लंबे समय से रह रहा है। लेकिन जैसा मैंने आपको बताया की पाकिस्तान ने हमेशा से इस चीज़ को यहाँ पर डैनी किया है। खैर, यहाँ पर मैं आपको एक और चीज़ बता दूँ। जनवरी में इसी साल जनवरी में 2023 में जो उसका नेफ्यू है, उसने नैश्नल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी हमारी उनको बताया कि उसने वापस सेरी मैरी किया है और अपने फैमिली के साथ कराची में रहता है। दाऊद इब्राहिम है और उसकी सेकंड वाइफ जिसका नाम है मेहजबीन और उसके तीन डॉटर्स है। माँ रुख या आप देख सकते हो महरीन और माजिया और उसका एक बेटा भी है दैट इस मोहन मान नवाज और ये सब कुछ बताया गया है जो दाऊद इब्राहिम की जो सिस्टर है हसीना पारकर उनका जो बेटा है अलीशा पार कर उनके माध्यम से यहाँ पर सारी चीजें पता चली। उसने यहाँ पर एनआइए को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इन सब चीजों के बारे में बताया था। देखिये यहाँ पर सबसे ज्यादा चिंता की बात ये थी की ये ब्लास्ट तो 1993 वाला हुआ था। उसके साथ साथ जोड़ी कंपनी है। उसका जो पूरा ग्रुप था।

उन्होंने क्या किया था? एक स्पेशल यूनिट को स्टैबलिश किया था ताकि भारत के अंदर जो एमिनेंट पर्सनैलिटीज है और जैसे जैसे पॉलिटिशियन हो गए, बिज़नेस पर्सन्स हो गए, उनके ऊपर टेरर अटैक करना उनसे फिरौती लेता था, पैसे मांगनें की कोशिश करता था और वो पैसे ना मिले तो वहाँ पर उनको उनको मरवा देता था। तो लंबे समय तक ये सारी चीजें मुंबई में चली और मुंबई में भी एक अलग तरीके का आतंकवाद जो रहा है और उसको कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल था। कैसे जैसे कर के बहुत से लोगों ने अपनी जवान जान गंवाई है उसके अंदर और तब जाकर मुंबई में आज के डेट में जो आप देखते हो शांति वो बहुत मुश्किल से आ पाया है क्योंकि दाऊद का बहुत ज्यादा वहाँ पर आतंक था। एक तरह से आप कह सकते हैं और आज की डेट में भी इन्फैक्ट आज भी बताया जाता है कि अगेन आपको मैं बता दू, जो ग्लोबल टेररिज़्म इन्डेक्स है। टेंथ ऐडिशन उनका जो आया था। उन्होंने बताया की कई सारे जगह पर मुंबई के अंदर जो अलग अलग ऐक्टिविटीज़ होती है, चाहे ट्रैफिक इन ड्रग्स की बात करें, ड्रग ट्रैफिकिंग की, आर्म्स की काउंटरफिटिंग की, उन सब में भी जो दाऊद इब्राहिम और उसका जो ग्रुप है दट। इस दी कंपनी वो इसके अंदर इन्वॉल्व है।



In English

Hello friends, there would hardly be any person in India who would not have heard the name of most wanted terrorist Dawood Ibrahim because the kind of terror he had created in India and whatever happened in 1993, the country can never forget and because of this He is one of the most wanted terrorist of India, you must have seen that some time ago there were many news coming in Canada that the Khalistani terrorists living here have been killed, but if you look for some time now, especially in the last one or two months. So many reports have come from Pakistan that many people have been killed in connection with the work they do against India, the terror attacks on India. But the biggest news in fact I was watching late last night. Everywhere from social media it was being said that Dawood Ibrahim might have been killed. He is admitted inside the hospital, someone has poisoned him or you can see when I woke up this morning, such news was coming many times in the media.

Dawood Ibrahim hospitalized in Karachi under tight security. So in this article we will know about this in detail, what is happening exactly, what news has come? There is a lot to know about why so much discussion is going on. Let's move ahead, let's start with the news being spread through many sources including social media and many other places. It is being told again and again that in Karachi, Pakistan, because we all know that Dawood Ibrahim lives in Karachi, Pakistan, has been living for a long time, which Pakistan denies and hides here, so Dawood Ibrahim Currently hospitalized. Inside the hospital and for the last 2 days, it is not that he was admitted only last night, but it is being alleged again and again that someone poisoned him. Now how did it happen, what happened? Is this true? No, I can't confirm that. These are just unconfirmed reports. But it is being discussed a lot.

If you see, that's why I'm telling you about it. Along with this, what has come out in the report here is that he was kept under very tight security because you have to understand that Pakistan has not yet accepted that Dawood Ibrahim lives in its country, so Pakistan Somewhere, this thing may not be accepted and we may not know about it. If he dies, he has to be buried somewhere or whatever happens, it will be done in a very secret manner, so perhaps the world will know about it. Nothing is known about it because Pakistan always denies this thing.

And it is being told that Jins has been kept in the hospital, her entire floor has been vacated and only her close family members and the doctors of the hospital can access her. Now along with this, there is curiosity about this in India also and that is why if you see, Mumbai Police is trying to collect a lot of information related to this. Efforts are being made to gather information somewhere through relatives Alisha Paar and Sajid Wagle. Well the question now is who is Dawood Ibrahim?

And why are we discussing about it. Look, whenever Dawood Ibrahim's name comes up in 1993, especially the movie that was released on Black Friday, if you haven't seen it then you will watch it. He was the mastermind of the 1993 Mumbai blasts. The way he had carried out the blasts at different places in Mumbai, it was a very painful accident and because of this, you can imagine, more than 250 people had died. I am telling you this official figure and the reason for this was that there are thousands of people here who had come out of their homes and were at different places in Mumbai.

He was injured here, so what is the reason that since then the Indian authorities and our investigation agency are trying to catch him? Well, here let me tell you that it has always been speculated that he has been living secretly in Karachi, Pakistan for a long time. But as I told you, Pakistan has always dabbled in this thing here. Well, let me tell you one more thing here. In January this year, his nephew, who is due in 2023, told the National Investigation Agency that he has remarried and lives in Karachi with his family. Dawood is Ibrahim and he has a second wife named Mehjabeen and three daughters. Mother Rukh or you can see Mehreen and Maziya and she also has a son that is Mohan Mann Nawaz and all this has been told here through Dawood Ibrahim's sister Haseena Parkar and her son Alisha Parkar. Things came to light. Here he told NIA, National Investigation Agency about all these things. See, the most worrying thing here was that this blast took place in 1993. Jodi is the company along with him. What did his entire group do? A special unit was established to carry out terrorist attacks on the eminent personalities of India, whether they were politicians or business persons, who used to take ransom from them, tried to demand money from them and if that money was not received, then But he would get them killed. So all these things for a long time Mumbai

No comments

Powered by Blogger.