Attack on Parliment / संसद पर हमला
जी हां दोस्तों आपने सही सुना आज भारत की लोकसभागृह में यानी कि संसद मेंहमला हुआ है. करीब एक बजे संसद में जब जीरो अवर चल रहा था वक्त संसद केअंदर दो लोगआए और उन्होंने गैस बम फेंक के हमला कियाऔर नारे भी लगाए जैसे कि तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय , जय भीम, तो चलिए जानते हैंसंसद के जीरो अवर में क्या हुआ.
कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इन हमलावरों ने संसद में प्रवेश करने के लिए भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के पास का इस्तेमाल किया है.यह उल्लंघन भारत की संसद पर घातक हमले की 22वीं बरसी पर हुआ, जिसमें पांच हमलावरों सहित 14 लोग मारे गए थे।
घुसपैठ करने वाले दो लोगों की पहचान मैसूर के मनोरंजन डी, जो पेशे से इंजीनियर हैं, और सागर शर्मा के रूप में की गई।संसद के बाहर से पकड़े गए दोनों प्रदर्शनकारियों की पहचान नीलम (42) और लातूर से अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई।
Post a Comment